कोईलवर हथियार के बल पर व्यवसाई से साढ़े चार लाख रूपये की लूट मचा हड़कंप।

4 months ago 164
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर। थाना क्षेत्र के फोरलेन पर हरीपुर एवं चनपुरा गांव के बीच मानव सेवा धर्म संस्थान के समीप बाइक सवार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर एक बाइक सवार किराना व्यवसाई से 4 लाख 30 हजार की लूट कर ली गई।इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी छपरा की तरफ भाग निकले। वही अपराधियों की संख्या आठ से नौ बताई जा रही है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर-टू रंजीत कुमार सिंह एवं कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र दरोगा जितेन्द्र तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है। वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल अपराधियों को चिंहित करने मे जुट गई है।बताते चलें की उक्त भुक्तभोगी बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार उर्फ मोनू बताया गया है।जो कि वह पेशे से होलसेलर किराना व्यवसाई है तथा बबुरा बाजार पर ही राहुल ट्रेडर्स के नाम से दुकान चलाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बराबर अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से कोईलवर एवं बड़हरा क्षेत्र के सभी रिटेलर दुकानों के पास जाकर ऑर्डर लेता और पैसे का कलेक्शन करके वापस लौट जाता था। लेकिन उसके साथ जाने वाले साथी के घर में शादी थी। जिसके कारण गुरुवार की दोपहर वह बाइक से अकेले ही आर्डर लेने एवं पैसे का कलेक्शन कर ले निकला था। कोईलवर क्षेत्र  के चार जगहो से पैसे का कलेक्शन कर बाइक से वापस लौट रहा था। उसी बीच हरीपुर एवं चनपुरा गांव के बीच के मानव सेवा धर्म संस्थान समीप तीन बाइक पर सवार आठ से नौ की संख्या में हथियारबंद अपराधियों द्वारा उसे घेर लिया गया और हथियार के बल पर उसके पास बैग में रहे 4 लाख 30 हजार रुपए लूट ली तथा इसके बाद सभी अपराधी बाइक से छपरा की तरफ भागने में सफल रहे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आसपास के पेट्रोल पंप, दुकानों का सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो को खंगाल अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए जुट गई है। इस घटना की जानकारी डीएसपी रंजीत कुमार ने बताया।