कोईलवर सोन नदी मे बालू लदे नांव सहित सात मजदूर गिरफतार जेल।

3 months ago 480
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के सोन नदी से पुलिस ने बालू लदे एक नाव जब्त करते हुए सात बालू ढोने वाले मजदूर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार सभी बालू ढोने वाले मजदूर बड़हरा थाना क्षेत्र के पंडीतपुर गांव निवासी कृष्णा राय,रवि कुमार, विरेन्द्र राय ,शत्रुध्न साह,अजय राय,तेरस राय तथा विश्वेवर साह बताया जा रहा है जो सभी पंडीतपुर गांव के निवासी है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी बालू मजदूर सोन नदी से नाव द्वारा बालू ढोने का कार्य करते हैं।जो की खनन विभाग के अवैध खनन की सूचना मिलते ही पुलिस व खनन विभाग के अधिकारीयो ने एक बालू लदे नाव जब्त करते हुए सात मजदूर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। छापेमारी मे खनन विभाग तथा अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।