कोईलवर मे कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार जेल।

1 month ago 168
ARTICLE AD BOX

बड़हरा/कोईलवर भोजपुर थाना क्षेत्र की एनएच 922 मुख्य सड़क मनभावन मोड़ से पुलिस ने एक गाड़ी कार नंबर br44t 9323 से जिसमे अंग्रेजी शराब 452 पीस एटपीएम तथा आफिसर चाइस 180 ml का कुल 81.360 लीटर विदेशी शराब जब्त के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।दोनो गिरफ्तार शराब धंधेबाज जिला मुजफ्फरपुर थाना सकरा गांव निवासी स्व.जयलाल राय के पुत्र नंदलाल कुमार तथा दूसरा इसी थाना जिला गांव लक्ष्मीपुर निवासी हरिनंदन पासवान के पुत्र सुशील पासवान बताया गया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उतर प्रदेश राज्य के ओर से भोजपुर के कोईलवर सड़क से पटना की ओर एक कार मे विदेशी शराब ले जाया जा रहा है। जहां इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मनभावन मोड़ पर वाहन चेकिंग लगा कार सवार दो शराब धंधेबाज को रोककर कार मे तलाशी ली तो गाड़ी कार के पिछले हिस्से डिक्की मे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर थाना ले आई।और उत्पाद अधिनियम के तहत शराब बरामद कर दोनो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के कारवाई से अवैध शराब कारोबारियो मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मचा हुआ है।थाना प्रभारी नरोतम चंद्र ने बताया की एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करते हुए दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी मे थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र दरोगा जितेन्द्र तिवारी, सुबास कुमार मंडल सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।