कोईलवर भारी मात्रा में देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार जेल।

2 days ago 213
ARTICLE AD BOX

बड़हरा/कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के जमालपुर पचैना सड़क किनारे पुलिस ने छापेमारी कर शराब बिक्री कर रहे एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज के पास से (180)लीटर महुआ शराब बरामद करते हुए स्थानीय थाना मे कांड संख्या (131/25)दर्ज उत्पाद अधिनियम के तहत शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज जिला पटना थाना मनेर गांव लोदीपुर निवासी चंदु राय के पुत्र विक्की कुमार बताया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शराब धंधेबाज बहुत दिनो से लुकाछिपी कर शराब के कारोबार में संलिप्त था।जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही शराब धंधेबाज को रंगेहाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी नरोतम चन्द्र दरोगा ने बताया कि एक शराब धंधेबाज को एक सौ अस्सी लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। छापेमारी मे थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र दरोगा जितेन्द्र तिवारी, सुबास कुमार मंडल सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।