कोईलवर बालू लदे ट्रक मालिक ह*त्या के आरोप मे खनन विभाग के बोलेरो गाड़ी चालक गिरफ्तार।

1 year ago 323
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के आरा छपरा फोरलेन पर राजापुर गांव के समीप ओवरलोडेड व अवैध बालू लदे वाहनो के जांच के नाम पर खनन की टीम की ओर से सारण के एक ट्रक मालिक सह चालक की पिछले शनिवार को बेरहमी से पि*टाई के बाद उसकी मौ*त इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाते वक्त हो गई थी।जो कि मृ*तक के पिता छपरा जिले के चिरांद निवासी कुलराज राय ने खनन विभाग के पदाधिकारी,बोलेरो चालक सहित अन्य कई लोगो के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था।जो  इस ह*त्या मामले में बुधवार को पुलिस ने खनन विभाग के बोलेरो चालक एक आरोपित को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपितों मे हत्या के आरोप में खनन विभाग बोलेरो गाड़ी का चालक शुभम कुमार 27 वर्ष पिता संजय कुमार सिंह ग्राम पोस्ट एकवना थाना बड़हरा बताया गया है।पुलिस ने चालक की गिरफ्तारी कोईलवर बाजार से की है।

विदित हो कि मा*रपी*ट कि यह घटना आरा छपरा फोन लेंन पर राजापुर गांव के समीप विगत शनिवार को रात्रि के समय में हुई थी इसमें मृ*त चालक सह ट्रक मालिक पड़ोसी जिले सारण के डोरीगंज थाना के चिरांद गाँव निवासी पुलराज राय का 25 वर्षीय पुत्र हरिदर्शन राय था बताया गया था।पुलिस ने और इस कांड मे फरार चल रहे खनन विभाग के अधिकारियों कर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।