कोईलवर धण्डीहां मोड़ से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार जेल।

3 months ago 100
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के धण्डीहां गांव के समीप सड़क मोड़ से पुलिस ने अपराध के योजना बना रहे तीन अपराध कर्मियो को एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।तीन अपराध कर्मियो मे दो कोईलवर थाना के सकडी गांव तथा एक आरा पीरो गांव के निवासी बताया गया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मी किसी बड़ी घटना के अंजाम देने के फिराक में लगे हुए थे।जहां पुलिस को गुप्त सुचना मिलते ही नाटकीय ढंग से तीनो अपराधी को खदेड़ कर गिरफ्तार किया।तीनो अपराधी मे दो सकड्डी गांव निवासी संतोष राय के पुत्र प्रेम कुमार व गोविन्द दयाल राय के पुत्र सरोज कुमार तथा तीसरा पीरो वार्ड नंबर दस मुहल्ले निवासी ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र अनुज कुमार उर्फ अर्णव कुमार बताया गया है।साथ मे तीनो गिरफ्तार अपराधी ने आधा दर्जन कांड मे अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।जिसमें धण्डीहां गांव के मिथलेश पासवान हत्याकांड, साथ ही मे सकड्डी गांव बारात में नर्तिकियो से छेड़खानी एक व्यक्ति के उपर गोली मारने, साथ ही आरा नगर गांगी के समीप प्रोपर्टी डीलर को गोली मारने समेत अन्य कांडो मे संलिप्तता स्वीकार किया है।पुलिस ने तीनो अपराधी को एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।इसकी जानकारी डीएसपी रंजीत कुमार सिंह टू ने प्रेस कांफ्रेन्स कर जानकारी दी।छापेमारी मे डीएसपी रंजीत कुमार सिंह टू थाना प्रभारी नरोतम चंद्र अपर थानाध्यक्ष सुबास कुमार मंडल दरोगा जितेन्द्र तिवारी सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।