ARTICLE AD BOX
बड़हरा/कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ियां टोल प्लाजा के समीप से पुलिस ने एक ट्रक पर लदे अवैध 32 पशु बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार ट्रक चालक जिला बक्सर थाना राजपुर गांव मलहीपुर निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र रविन्द्र कुमार सिंह बताया जा रहा है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक चौदह चक्का जिसका गाड़ी नंबर br21gb.(9968)पर अवैध ढंग से बतीस पशु लोड कर कही दूसरे राज्यो मे अवैध कारोबार के लिए ले जाया जा रहा है।जो कि आर.लता देवी व पुलिस के सहयोग से ट्रक व पशु बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाना प्रभारी नरोतम चंद्र ने पशु अत्याचार क्रूरता अधिनियम के तहत स्थानीय थाना मे कांड संख्या (134/25)दर्ज करते हुए पशुओं व ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई शुरू कर दिया है।
थाना प्रभारी नरोतम चंद्र ने बताया पशु अत्याचार अधिनियम के तहत एक ट्रक पर बतीस पशु Vlog बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी मे थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र,आर.लता देवी, एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह दरोगा जितेन्द्र तिवारी, सुबास कुमार मंडल सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।