कोईलवर अलग अलग मामले मे तीन आरोपित गिरफ्तार।

1 year ago 436
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र नगर पंचायत मुहल्ले से पुलिस ने अलग अलग मामले मे तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तीनो आरोपित मे एक चोरी कांड दूसरा वारंटी तथा एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार चोरी कांड मे नगर पंचायत मुहल्ले वार्ड नंबर तीन के राजेश्वर राय के पुत्र राहुल कुमार दूसरा वारंटी उसी मुहल्ले निवासी जगदीश राय के पुत्र अनिल राय तथा एक शराबी पटना जिले बिहटा थाना क्षेत्र के उपहारा गांव निवासी नंद कुमार पंडित के पुत्र धनंजय कुमार बताया गया है।पुलिस के मुताबिक तीनो आरोपित को अलग अलग मामले मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी नरोतम चंद्र ने बताया की अलग अलग मामले मे तीन आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी मे थाना प्रभारी नरोतम चंद्र, दरोगा जितेन्द्र कुमार तिवारी, सुधाकर कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।