अवतारनगर थानान्तर्गत हुए हत्या कांड का महज 08 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

1 month ago 164
ARTICLE AD BOX

- गिरफ्तार अभियुक्तों नें घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकारा।

दिनांक-27.02.25 सुबह 07:00 बजे अवतारनगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि बड़ागोपाल रेलवे स्टेशन से पश्चिम करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सरयु राय के गेहूं के खेत के सामने गाछी में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु घटनास्थल पर पहुँचने के उपरांत पाया गया कि एक शव उक्त स्थल के पास पड़ा हुआ है। अग्रतर कार्रवाई के क्रम में उक्त शव का शिनाख्त राकेश कुमार उर्फ छेछड़ा, पिता- जगनारायण राय, साकिन नरॉव टोला, थाना- अवतारनगर, जिला- सारण के रूप में की गयी। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, छपरा में कराया गया है एवं घटनास्थल की जाँच FSL टीम द्वारा करायी गयी है। इस संबंध में अवतारनगर थाना कांड सं0-66/25, दिनांक 28.02.25, धारा- 103 (1)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज की गयी है। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-


1. प्रेमचन्द महतो उर्फ दहारी महतो, पिता-राधेश्याम महतो, साकिन-नरॉव, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण। 2. जितेन्द्र महतो, पिता- शिव कुमार महतो, साकिन चैनपुरवा, थाना अवतारनगर, जिला- सारण।,


गिरफ्तार अभियुक्त का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-


1. अवतारनगर थाना कांड सं0-26/20, दिनांक- 29.01.20, धारा-379/511 भा०द०वि० एवं 37 (सी) बि०म०न०उ० अधिनियम ।


2. अवतारनगर थाना कांड सं0-210/21, दिनांक- 27.07.21, धारा-341/323/324/34 भा०द०वि० ।


जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-

घटना में प्रयुक्त लोहे का सामान, फायर एक्सटिंग्विशर एवं कपड़ा

-  टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

1. पु०नि० अशोक कुमार, मुफ्फसिल अंचल ।

2. पु०अ०नि० शशिरंजन कुमार, थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना

3. पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना

4. पु०अ०नि० मतीन अहमद

5. स०अ०नि० पप्पु कुमार एवं अवतारनगर थाना के अन्य कर्मी।