ARTICLE AD BOX
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सारण जिलान्तर्गत मद्यनिषेध के कांडों में वांछित / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक-01.05.25 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी के दौरान अमनौर थाना कांड सं०- 318/24, दिनांक 23.09.2024, धारा 30 (ए) /33/34/47 बि०उ०म०नि० में वांछित स्त्रीट कारोबारी ओमप्रकाश राय उर्फ बिरू राय को गिरफ्तार किया गया। कारोबार में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
ओमप्रकाश राय उर्फ बिरू राय, पिता-चंदेश्वर राय, ग्राम-गोरौल, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. अमनौर थाना कांड सं0- 176/18, दिनांक 05.09.18, धारा- 272/273 IPC एवं 30 (ए) बि०उ०म०नि० ।
2. अमनौर थाना कांड सं0- 202/18, दिनांक बि०उ०म०नि० । 04.10.18, धारा 272/273 IPC एवं 30 (ए)
3. अमनौर थाना कांड सं0-211/20, दिनांक 06.06.20, धारा 30 (ए) बि०उ०म०नि० ।
4. अमनौर थाना कांड सं0- 365/20, दिनांक- 28.09.20, धारा-30 (ए) बि०उ०म०नि० ।
5. अमनौर थाना कांड सं0- 186/22, दिनांक 19.06.22, धारा 30 (ए) बि०उ०म०नि० ।
6. अमनौर थाना कांड सं0- 62/24, दिनांक- 13.03.24, धारा 341/323/325/379/504/506/34 IPC |
7. मकेर थाना कांड सं0- 169/24, दिनांक 14.06.24, धारा 30 (ए) बि०उ०म०नि० ।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
थानाध्यक्ष अमनौर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी।