STF टीम व डोरीगंज थाना के अभियान में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के अपराधकर्मी राहुल राय गिरफ्तार।

2 days ago 69
ARTICLE AD BOX

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-20.05.25 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर STF डोरीगंज थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी कर डोरीगंज थाना कांड संख्या-241/24, दिनांक-28.09.24 में वांछित अपराधकर्मी राहुल राय को गिरफ्तार किया गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

राहुल राय, पिता-ज्वाला राय, साकिन-चकिया, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण।

- गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. डोरीगंज थाना कांड संख्या-265/24, दिनांक-20.10.24, धारा-103 (1)/3 (5) भा०न्या०सं० ।

2. बिहटा थाना कांड संख्या-1064/23, दिनांक-31.10.24, धारा-147/148/149/303/379/427/160/276 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

3. बिहटा थाना कांड संख्या-1189/23, दिनांक 02.12.23, धारा-147/148/149/447/379 /386/506/504 भा०द०वि० ।

4. बिहटा थाना कांड संख्या-723/24, दिनांक-06.08.24, धारा-308 (2)/308(4) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

5. बिहटा थाना कांड संख्या-763/24, दिनांक-17.08.24, धारा-303 (2) / 314 (2)/308(2)/190 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

6. मनेर थाना कांड संख्या-797/23, दिनांक-09.11.23, धारा-379/386/120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

7. मनेर थाना कांड संख्या-797/23, दिनांक-16.11.23, धारा-379/386/120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

- टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1. थानाध्यक्ष डोरीगंज थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी।

2. STF टीम।