9 दिवसीय रूद्र महायज्ञ का हवन पूजन से समापन, सांसद विधायक हुए शामिल।

4 days ago 53
ARTICLE AD BOX

मशरक के देवरिया गांव में आयोजित 9 दिवसीय रूद्र महायज्ञ का मंगलवार को हवन पूजन के बाद समापन किया गया। सुबह से ही आचार्य हरे राम शास्त्री ने यजमान नागेन्द्र सिंह, मुकुल सिंह,पवन सिंह, उपेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, मुकेश सिंह,रूनू सिंह समेत अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में यज्ञ स्थल के हवन मंडप में हवन पूजन किया गया। वहीं यज्ञ में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने पहुंच पूजा-अर्चना की और महायज्ञ में शामिल हुएं। मौके पर यज्ञ समिति के आयोजन कर्ता प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महा यज्ञ में शामिल होना और यज्ञ मंडप का परिक्रमा पूजा करना यह सब तभी संभव है जब आप कोई अच्छे कर्म किए हों। यज्ञ के दौरान यज्ञ स्थल पर देवताओं का वास होता है। मेरा भी सौभाग्य है कि मैं यज्ञ में शामिल हो पाया। हवन पूजन के बाद कन्या भोजन भी कराया गया।