ARTICLE AD BOX
अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआन गाँव में बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर 140 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज़ को अमनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अमनौर अगुआन गाँव के जई मांझी के तीस वर्षीय पुत्र देवन कुमार कही से स्प्रिंट मंगवा कर अपाची बाइक से से कही लें जाने की फिराक में हैं. इसकी सूचना मिलते हीं अमनौर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार अपने दल बल के साथ अमनौर अगुआन गाँव में जई मांझी के घर पर छापेमारी कर देवन कुमार को 140 लीटर देशी शराब और एक अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.