ARTICLE AD BOX
सारण। छपरा विश्व योगा दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित क्षेत्रीय स्तर का योग उत्सव एवं कार्यशाला में स्काउट गाइड ने योग किया।योग दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया। योग शिविर में उपस्थित स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि योगा हमारी पारंपरिक पद्धति रही है। स्वस्थ रहने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है। शारीरिक और मानसिक रूप से न केवल हम स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास भी इससे होगा, जिससे किसी भी तरह की बीमारी नहीं होगी।
जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)अमन राज ने बताया कि सोनपुर स्थित स्काउट डेन में लगभग 120 स्काउट और गाइड ने योग शिविर में भाग लिया।जिसमें सारण के 6 स्काउट गाइड ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया। इस योग शिविर में सारण से स्काउट सोनू,आदित्य,अरमान,सक्षम तथा गाइड खुशी और माही शामिल हुई।