मढ़ौरा थानान्र्तगत नाबालिग लड़की के साथ दु*ष्क*र्म के आरोपी के विरूद्ध FIR दर्ज।

10 months ago 273
ARTICLE AD BOX

दिनांक-04.10.24 को मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत 01 नाबालिग लड़की के साथ दु*ष्क*र्म की घटना कारित की गयी। इस संबंध में पीड़िता के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी के विरूद्ध मढौरा थाना कांड संख्या-563/24. दिनांक-04.10.2024, धारा-64 बी०एन०एस० एवं 4/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया। आरोपी पिड़िता का पटीदार ही बताया जा रहा है। घटना से संबंधित अन्य पहलुओं की जाँच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है एवं प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू लगातार छापेमारी की जा रही है।