ARTICLE AD BOX
- दो बाइक व दो आरोपित गिरफ्तार,तथा एक बालक निरुद्ध।
कोईलवर/भोजपुर।कोईलवर थाना क्षेत्र के क्षेत्र मे बीते दिन 19 जनवरी 2026 को हुई लूट की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है।मिली जानकारी अनुसार वादी चन्द्रकान्त सिंह, पिता स्वर्गीय शत्रुधन सिंह, निवासी दौलतपुर, थाना कोईलवर, जिला भोजपुर, जो बबुरा स्थित राजन इंडेन गैस एजेंसी में मुंशी के पद पर कार्यरत हैं, बबुरा से हरहंगी टोला स्थित गैस गोदाम पहुंचकर अपने घर दौलतपुर लौट रहे थे।
इसी क्रम में बांध के पास तीन मोटरसाइकिलों पर सवार कुल छह अज्ञात अपराधियों ने वादी को घेर लिया और पिस्तौल का भय दिखाकर उनसे 55,000 रुपये नकद लूट लिए। अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की गई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, भोजपुर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-02 (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का उद्भेदन किया गया जिसमे घटना मे संलिप्त दो बाइक व दो आरोपित सकड्डी गांव के कुश कुमार,कटकैरा गांव के अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक विधि विरुद्ध बालक सकड्डी गांव के देवव्रत कुमार को निरुद्ध किया गया है। घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन, वादी के आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन आरोग्य कार्ड एवं एटीएम कार्ड, लूटी गई राशि में से 10,000 रुपये नकद की गई है। पुलिस द्वारा आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
वही दूसरा ओर पुलिस ने कोइलवर अस्पताल के समीप एक व्यक्ति से पचासी हजार रूपये के छिनने के मामले मे भी पुलिस ने एक बाइक घटना के समय छिनतई के समय आरोपित के कपड़े जूता सहित सकड्डी गांव के कुश कुमार को गिरफतार किया है।जो कि एजेंसी कर्मी से लूटकांड मे शामिल रहा है।पुलिस ने दोनो कांड मे शामिल अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने मे जुट गई है।
कोईलवर सदर एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया की अलग अलग जगह पर लूटकांड व छिनतई के मामले मे दो बाइक, रूपये सहित कुछ बदमाश को गिरफतार कर जेल भेजा जा रहा है।











.jpg)








English (US)