ARTICLE AD BOX
कोईलवर/भोजपुर।कोईलवर थाना क्षेत्र के कुलहड़िया गांव में जदयू नेत्री सोनम पटेल पर चाकू से हमला करने की घटना में शामिल एक फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बिट्टू कुमार सिंह, पिता स्वर्गीय चंद्रमणि सिंह, ग्राम कुलहड़िया, थाना कोईलवर, जिला भोजपुर के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, उक्त घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था। मामले की जांच के क्रम में पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र ने बताया की जदयू नेत्री सोनम पटेल पर चाकू मारने के मामले मे फरार आरोपित को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी के नेतृत्व थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र दरोगा जितेन्द्र तिवारी सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।.jpg)

.jpg)


















English (US)