बनियापुर के शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गाँव।

1 month ago 621
ARTICLE AD BOX

- अपर समाहर्त्ता ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

- बिहार सरकार की तरफ से शहीद के परिजन को भेंट की 21 लाख रुपये सम्मान राशि का चेक।

 सारण, 06 जून 2025 बिहार रेजिमेंट के एक मिलिट्री ऑपरेशन में बनियापुर निवासी जवान देवकिशोर साह 05 जून को शहीद हो गए।

  आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव रामधनांव बाबूराय टोला, पोस्ट धनांव, बनियापुर पहुंचा।

   अपर समाहर्त्ता सारण श्री मुकेश कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।

   अमर शहीद के निकटतम परिजन को बिहार सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये के सम्मान राशि का चेक भेंट किया गया।

   पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।