ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर। थाना क्षेत्र के एकवना श्रीनारायण मठिया के पश्चिम गंगा नदी घाट के समीप से पुलिस ने 83 लीटर विदेशी शराब एट पीएम व आर एस का बोतल दस कार्टून बरामद किया है।हालाकि शराब धंधेबाज पुलिस को दूर से आते देख भागने में सफल हो गया।पुलिस को गुप्त सुचना मिली की कुछ शराब धंधेबाज गंगा नदी घाट पर शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहे है।पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंच शराब बरामद कर लिया।तथा पुलिस ने शराब बरामद करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात शराब धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।थाना प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद ने बताया की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है।तथा शराब धंधेबाज को चिंहित कर गिरफ्तारी की जाएगी।छापेमारी मे थाना प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद दरोगा राजीव कुमार, साजन कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।