दरियापुर एवं रिविलगंज प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई दिवस का आयोजन।

6 months ago 77
ARTICLE AD BOX

मातृ पोषण स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को दरियापुर एवं रिविलगंज प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की गई। गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार वितरण के साथ साथ बेहतर पोषण और प्रसवपूर्व जांच की जानकारी दी गई।सरकार बेहतर पोषण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करती है। इसके तहत प्रत्येक माह की सात तारीख को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म कराई जाती है।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (आइसीडीएस) के द्वारा बताया कि गोदभराई दिवस मनाने को लेकर विभाग का उद्देश्य महिलाओं में पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। गर्भावस्था में खान-पान का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। प्रतिदिन हरे साग-सब्जी, मूंग का दाल, सतरंगी फल, सूखे मेवे एवं दूध, सप्ताह में दो से तीन बार, अंडे, मांस, महिला खाएं। इस दौरान अतिरिक्त वसा की जरूरत को पूरा करने के लिए चिकनाई पूर्ण खाद्य पदार्थों का सेवन करें। साथ ही उन  सभी गर्भवती महिलाओं को बच्चे को जन्म  से पहले 180 आयरन की गोलियां लेनी चाहिए और जन्म के बाद 180 गोली लेनी चाहिये जिससे कि खून की कमी नही हो। इसके साथ साथ प्रसव कालीन जांच व सुविधाये, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी  दी गयी। इसमें पिरामल फाउंडेशन के द्वारा तकनीकी सहयोग दी जा रही है।