ARTICLE AD BOX
- शहर की प्रसिद्ध संस्था द्वारा 85 मरीजों के बीच किया गया पोषाहार किट का वितरण:
- टीबी बीमारी एवं विभागीय स्तर पर मिलने वाली राशि (डीबीटी) से संबंधित दी गई विस्तृत जानकारी:
छपरा, 28 मई।सारण जिले में अभी तक सबसे अधिक टीबी मरीजों को गोद लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा किया गया है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार सिंहा ने शहर के साधनपुरी स्थित कार्यालय में 85 टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार के रूप में फूड वितरण समारोह के दौरान संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कही। उन्होंने टीबी रोगियों से यह भी कहा कि टीबी की दवा के साथ- साथ नियमित रूप से पोषाहार लेते रहने से आपलोग जल्द ही ठीक हो सकते हैं। विभाग द्वारा आप लोगों को कभी भी दवा की कमी नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन आप सभी लोग अपना दवा का कोर्स ईमानदारी पूर्वक पूरा करेंगे।
सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के साधनापुरी स्थित जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए गए लगभग 85 टीबी मरीजों के बीच पोषाहार किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार सिंहा, संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह एवं यक्ष्मा विभाग के डीपीसी हिमांशु शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जबकि आगत अतिथियों का स्वागत श्रेया सिंह के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति कर की गई। कार्यक्रम का संचालन तनु सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्था की संस्थापिका डॉ अंजू सिंह ने किया।
- टीबी बीमारी एवं विभागीय स्तर पर मिलने वाली राशि (डीबीटी) से संबंधित दी गई विस्तृत जानकारी: डीपीसी
वही जिला यक्ष्मा केंद्र के जिला योजना समन्वयक हिमांशु शेखर ने उपस्थित टीबी मरीजों को क्षय रोग एवं विभागीय स्तर पर मिलने वाली राशि (डीबीटी) से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी एवं सभी के समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर आभा सिंह, ऋतिका सिंह, नसीम अख्तर, अजीत सिंह, सुमन सिंह, कविता, सपना, उषा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में टीबी मरीज उपस्थित रहे।
पौष्टिक आहार वितरण समारोह में शामिल सभी अतिथियों को संस्था प्रमुख द्वारा आभार व्यक्त करते हुए मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की शुभकामनाएं दी।