ARTICLE AD BOX
कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के पचैना सकड्डी सड़क पर एक व्यवसाई लक्ष्मी ज्वेलर्स से तीन लाख रुपये का सोना लूटकांड मे पुलिस ने दो सोना के जिउतिया व व्यवसाई के आधार कार्ड दो बाइक,पांच मोबाइल फोन बरामद करते हुए पांच बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफतार बदमाशो मे कोईलवर थाना क्षेत्र के तीनों बदमाश सकड्डी गांव निवासी संजीत कुमार पिता राजकुमार भगत उर्फ बिगन ,दूसरा विकास कुमार उर्फ भोला पिता कंचन पासवान व अंकित कुमार उर्फ भोला पिता कृष्णा राय,चौथा संदेश थाना क्षेत्र के पंडुरा रामपुर गांव निवासी प्रकाश कुमार पिता ब्रहमदेव सिंह पाचवां बदमाश आरा नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना निवासी शत्रुध्न साह के पुत्र प्रिंस कुमार बताया जा रहा है।बताते चले की एक सप्ताह पहले ही पचैना सकड्डी सड़क से अपने बाइक द्वारा जमालपुर एक सोना चांदी दुकनदार लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक से झोला मे रखा तीन लाख रुपये का सोना चांदी का गहना जिसमे जिउतिया, मंगल सूत्र आदि गहना हथियार के बल पर बाइक सवार पांच बदमाश लूटकांड करके फरार हो गए थे। जो की जमालपुर दुकनदार ने स्थानीय थाना मे अज्ञात बदमाशो के खिलाफ 204/25 एफआईआर दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।पुलिस ने टेक्कनिकल अनुसंधान करते हुए पांच बदमाश को अलग अलग जगह से सोन लूटकांड का खुलासा करते हुए पांच बदमाश, पांच मोबाइल फोन,दो बाइक व लूटकांड का दो जिउतिया ही फिलहाल मिला व व्यवसाई के आधार कार्ड बरामद किया है।इसमे आरा नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना निवासी प्रिंस कुमार अपराधिक इतिहास तीन थाना मे अलग अलग कांड दर्ज है।यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योकि एक सप्ताह के अंदर ही सभी बदमाश को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी नरोतम चन्द्र ने बताया की बीते दिनो पचैना सकड्डी सड़क से व्यवसाई लक्ष्मी ज्वेलर्स से तीन लाख रुपये का सोना लूटकांड मे पांच बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी मे एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र दरोगा जितेन्द्र तिवारी सुबास कुमार मंडल सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।