ARTICLE AD BOX
छपरा।आदर्श मध्य विद्यालय शोभेपुर परसा के स्काउट्स एवं गाइड्स तथा शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादी घटना में शहीद पर्यटकों को कैंडल मार्च एवं शोक सभा के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह ने शोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह आतंकवादी घटना देश के लिए बहुत दुखद है।मारे गए सभी सैलानी निर्दोष एवम बेकसूर थे,हम सभी काफी आहत है इस घटना से सभी मृत्य आत्मा के शांति हेतु पूरा विद्यालय परिवार के सदस्यों के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोकसभा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार,शिक्षक सोनू कुमार,अशोक कुमार,अखिलेश्वर कुमार राय, शिक्षिका मो० नुरूल कौनेन,श्रीमती जहां आरा खातून,सुश्री खुश्बू गुप्ता एवं विकास कुमार शामिल हुए।

 
  
  
 









 English (US)
                        English (US)