ARTICLE AD BOX
- प्रखंड कार्यालय स्तर पर बना कन्ट्रोल रूम, जिले की देंगी जानकारी।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की पहचान अब आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी हो सकेगी। इसको लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ पंकज कुमार ने आशा फैसेलेटर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। मौके पर बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन समेत कई अन्य मौजूद रहीं। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनवितरण प्रणाली दुकानदार और सीएसी केन्द्र पर कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसका उनके द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है। वहीं इस कार्ड के शत प्रतिशत बनानें के लिए आशा कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा गया है। आशा कार्यकर्ता न केवल पात्र लाभार्थियों की पहचान करेंगी बल्कि उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनवितरण प्रणाली दुकानदार या सीएसी केन्द्र पर भेजेंगी। वहीं यदि लाभुक यदि चाहेगे तो अपने मोबाइल से भी फेस ऑथेंटिफिकेशन एप्लीकेशन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। वहीं जिनका नहीं बना हैं उन्हें वे बनवाने के लिए चिह्नित भी करेंगी। बीसीएम लव कुश कुमार ने बताया कि फेस ऑथेंटिफिकेशन एप्लीकेशन मोबाइल एप के माध्यम से आशा कार्यकर्ता उन पात्र लाभार्थियों की पहचान करेंगी, जिनके आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बन पाए हैं। वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में एक कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है जहां आशा फैसेलेटर आशा कार्यकर्ताओं की मदद से गांवों की आयुष्मान कार्ड बनाने की सारी जानकारी लेगी और बीडीओ के माध्यम से जिले तक भेजी जाएंगी।