ARTICLE AD BOX
छपरा - आज अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब एवं लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा समाजसेवी शैलेन्द्र सेंगर जी के सौजन्य से स्थानीय साधुलाल स्कूल में मिशन शखी के तहत सेनेटरी पैड्स मशीन लगाया गया एवं छपरा की प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह जी के द्वारा माहवारी से संबंधित जानकारी,सुरक्षा एवं उपचार के बारे में बच्चियों को बताया गया साथ ही पैड को कैसे उपयोग करना है एवं उपयोग करने के बाद कैसे नष्ट करना है इसकी भी जानकारी दी गई।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है इससे बच्चियों में झिझक कम होगा साथ ही ये बच्चियों के लिए लाभकारी भी होगा।
वहीं समाजसेवी शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि अब तक वो कई मशीन बहुत सारे स्कूलों एवं स्लम बस्ती में लगवा चुके है इससे बच्चियों को बहुत राहत मिलती है।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से लायन कुंवर जायसवाल ने किया ।उक्त कार्यक्रम में लियो अध्यक्ष अमित सोनी,लायन अली अहमद,लायन विकाश गुप्ता,लियो उज्जवल मिश्रा,लियो अमर जायसवाल,लियो अनिल सोनी ,काजल गुप्ता सहित कई सदस्य एवं प्राचार्य उपस्थित थे।