विश्व पर्यावरण दिवस पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सेमिनार का होगा आयोजन

5 months ago 54
ARTICLE AD BOX

छपरा। विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार, 5 जून 2024 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। 'भूमि का पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा' (Land restoration, desertification & draught resilience) विषयक इस सेमिनार का अपने उद्बोधन के साथ जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ) परमेंद्र कुमार बाजपेई शुभारंभ करेंगे। सेमिनार के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केंद्र, पटना के अंतरिम निदेशक, डॉ गोपाल शर्मा होंगे जबकि मुख्य अतिथि सारण के डीएफओ होंगे।

विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास कोषांग, आइक्यूएसी, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होनेवाले इस सेमिनार में पर्यावरण संरक्षण, सूखा, भूमि के निर्जलीकरण सहित  पर्यावरण के विविध आयामों पर वक्तागण शोधपरक तथ्य रखेंगे।

सेमिनार के मुख्य संरक्षक माननीय कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेई हैं जबकि कुलसचिव प्रो. रणजीत कुमार संरक्षक हैं। शोध एवं विकास कोषांग के निदेशक प्रो. रविंद्र सिंह, स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के प्रो. उदयशंकर ओझा तथा स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के प्रो. राणा विक्रम सिंह सेमिनार के संयोजक हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय शोध एवं विकास कोषांग के सहायक निदेशक डॉ रमण कुमार सिंह ने दी।