विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन।

1 month ago 120
ARTICLE AD BOX

- छपरा डबल- डेकर का मॉडल बच्चों ने किया प्रस्तुत।

छपरा।विज्ञान हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है तथा प्रत्येक क्रियाकलाप में इसकी अपनी महती भूमिका है। उक्त बातें भूतपूर्व शिक्षक सह शिक्षक डी एन सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर प्रखंड के मुसेपुर गांव स्थित बी०एन० एस० एस० मंदिर विद्यालय के प्रांगण में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मेला को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियां के प्रति सजग बनना जरूरी है। महान भौतिक वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन के आविष्कारों को याद दिलाया। वहीं इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भूतपूर्व सैनिक सह शिक्षक डी एन सिंह एवं निदेशक एस एन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस वर्ष के थीम 'विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने' को लेकर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी जैसे स्मार्ट सिटी, सोलर पैनल, रोबोट, रेस्पिरेटरी सिस्टम, ड्रोन डाइजेस्टिव सिस्टम, वाइंड फैन, वाटर साइकलिंग,फूड चेन सिस्टम, ग्रीन हाउस इफेक्ट, ड्रोन सिस्टम,लावा लैंप,मानव पाचन तंत्र,डाॅक्टरी स्टेथोस्कोप, थ्री डी होलोग्राम माॅडल, हाइड्रोलिक सिस्टम, इत्यादि ने अपनी रचनात्मकता और इनोवेशन का प्रदर्शन किया तथा अपने वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझने का तरीका दिखाया। विभिन्न प्रस्तुति में प्रियांशु, आकाश, निखिल, आकर्ष, अनमोल आदि की टीम ने संयुक्त रूप से स्मार्ट सिटी, सोलर पैनल, रोबोट का प्रोजेक्ट प्रस्तुति कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौम्या, एकता एवं कृति आदि की टीम ने संयुक्त रूप से वर्क ऑफ़ होम्यो डायलिसिस, फोटोलाइसिस मॉडल ऑफ़ आइज विद ब्रेन का माॅडल की प्रस्तुति कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तेजस्वी, हर्ष, आर्यन राज, विकास , आर्यन कुमार आदि की टीम ने भी डायग्नोसिस ऑफ़ आइज एंड ईयर का माॅडल की प्रस्तुति कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इस अवसर पर एस एन सिंह, आनंद सिंह, सनोज कुमार सिंह लक्की , देवकांत सिंह, विमल कुमार सिंह, रितेश शर्मा, सिकंदर प्रसाद यादव, सीमा कुमारी, विशाखा सिंह, सहित दर्जनों गणमान्य एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित थे।