लैंगिक संवेदी करण सप्ताह को लेकर सदर मे लैंगिक जागरुकता सत्र का आयोजन।

3 months ago 79
ARTICLE AD BOX

लैंगिक संवेदी करण सप्ताह के अंतर्गत आज उत्क्रमित् उच्च माध्यमिक विद्यालय  बसाढी , छपरा सदर मे लैंगिक जागरुकता सत्र का आयोजन जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वुमेंन् , सारण के द्वारा करवाया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्य चंचला तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार, जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी,एवं केंद्र प्रशासक मधुबाला के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया| इस अवसर पर विद्यालय की बच्चियों के द्वारा सुंदर स्वागत गांन भी प्रस्तुत किया गया| जिला परियोजना प्रबंधक के  महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा संचालित होनेवाली सभी योजनाओ के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया| जिला मिशन समन्वयक निभा  कुमारी के द्वारा लैंगिक अनुपात, से लेकर कार्यस्थल पर महिलाओ के साथ होनेवाले भेदभाव, सामाजिक एवं धार्मिक पूर्वाग्रह के कारण होनेवाले भेदभाव ,  महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, आपत्कालिन सहायता के लिए 112 इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई| केंद्र प्रशासक मधुबाला के द्वारा घरेलू हिंसा, गुड  टच्, बैड टच एवं  सा इ बर, क्राइम इत्यादि के संबंध में बताया गया| विद्यालय की प्राचार्य चंचला तिवारी के द्वारा समेकित रूप से सभी विषयों को शामिल करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया| विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाये, गुड़िया कुमारी श्वेता सिंह,   पुष्कर गिरी, नागेंद्र पास वान, अंजनी कुमार झा दीपक कुमार पांडे, वसी इमाम, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, पूर्णिमा मौर्या, कुणाल कुमार इस अवसर पर उपस्थित थे|