लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा चलाया गया नशा मुक्ति अभियान।

1 month ago 140
ARTICLE AD BOX

- नशे से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को होना होगा एकजुट : नगर थानाध्यक्ष।

छपरा: अंतराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल कि युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन तथा होनेहार किंडर ग़र्टिन के तत्वाधान में छपरा शहर के थाना चौक पर बच्चों द्वारा आम जन के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें बच्चों ने समाज में तेज़ी से फ़ैल रही नशीली पदार्थो का सेवन युवाओं को भटका रहा है। नगर थाना के थानाध्यक्ष श्री संजीव कुमार, लायंस अध्यक्ष विकास गुप्ता और लियो अध्यक्ष मनीष कुमार मनी ने नन्हें कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर  सम्मानित किया। नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम की जिम्मेदारी लायन अली अहमद ने उठाई। 

 इस अभियान मे लायंस क्लब के अध्य्क्ष लायन विकास कुमार,लियो क्लब के अध्य्क्ष लियो मनीष कुमार मनी, थानाध्यक्ष श्री संजीव कुमार,सब इंस्पेक्टर श्री शशि कुमार, हेमलता कुमारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य तसौवर हुसैन,लियो क्लब के सचिव मोहम्मद सलमान, विकास समर आनंद,अनिल कुमार इत्यादि सदस्यगण मौजूद थे।

नन्हे कलाकारों में साहिल, प्रिया , अफ़ज़ल, अमन,अल्बक्स, कुणाल, अरशद वसीम, अकरम, आहिल अफताब ने अदाकारी किया।