रोटरी सारण ने मरीज को दिया रक्त।

3 months ago 181
ARTICLE AD BOX

आज डॉक्टर रेणु कश्यप के यहां एक मरीज श्रीमती शिल्पी कुमारी की बहुत ही सीरियस तबीयत खराब था तथा डॉक्टर ने उन्हें तुरंत ऑपरेशन करने की सलाह दी साथी साथ रोगी के शरीर में  B- खून की बहुत कमी बताई गई इस इमर्जेंसी में रो0 अजय कुमार (डाटाप्रो) ने आगे आकर रोटरी के मूल सिद्धांत के अनुरूप मानवता के सेवा हेतु अविलंब रक्त दान के लिए तैयार हुए एवं ब्लूड बैंक जाकर जरुरतमंद को एक यूनिट खून उपलब्ध कराई उसके बाद मरीज का ऑपरेशन प्रारंभ हुआ। रक्तदान के समय क्लब के सचिव रो. मनोज कुमार गुप्ता जी उपस्थित थे।