ARTICLE AD BOX
रोटरी क्लब छपरा ने सामाजिक सेवा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए करिगा गांव के देवी स्थान पर एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार प्रदान किया।
कैंप में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ बी के सिन्हा, जनरल फिजिशियन डॉ अभिषेक हर्षवर्धन,डॉ ओंकार नाथ, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पार्थ सारथी गौतम और बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ ए के वर्मा सहित अन्य डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। सैकड़ों ग्रामीणों ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। डॉक्टरों ने नि:शुल्क परामर्श, दवाइयां और आवश्यक जांच सुविधाएं प्रदान कीं।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष हिमांशु किशोर ने कहा, "इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ऐसे आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में सहायक होते हैं।"सहायक मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रामीण परिवेश में इस तरह का आयोजन करते रहती है ताकि जो गरीब लोग रुपए के अभाव में डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाते हैं और इलाज सही से नहीं कर पाते हैं उन लोगों तक पहुंचकर अच्छे से अच्छे डॉक्टर को कैंप में लाकर उनका इलाज कराया जा सके यह रोटरी की प्राथमिकता होती है
समाजसेवी भवानी सिंह ने रोटरी क्लब छपरा के इस पहल की सराहना की और क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। क्लब के सदस्य और स्वयंसेवक पूरे आयोजन में सक्रिय रहे और व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया।
इस मेडिकल कैंप के माध्यम से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया गया, बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में आज सचिव रो करुणा सिन्हा, रो ई अमरेश मिश्रा,रो डॉ सुरेश प्रसाद सिंह,रो शशि भूषण गुप्ता,सहित कई लोगों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया ।