राज्यपाल के साथ कुलपति ने अमर शहीद मोहम्मद इम्तियाज जी के परिजनों को सांत्वना दी।

23 hours ago 99
ARTICLE AD BOX

माननीय कुलाधिपति -सह -राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान साहब एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. पर्मेन्द्र कुमार बाजपेई जी ने आज सारण जिले के गरखा प्रखंड के नारायणपुर गांव के अमर शहीद बी॰एस॰एफ॰ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जी के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। माननीय कुलाधिपति -सह -राज्यपाल के साथ माननीय कुलपति महोदय ने भी अमर शहीद मोहम्मद इम्तियाज जी की पत्नी, उनके सुपुत्र मोहम्मद इमरान रजा एवं मोहम्मद इमदाद रजा सहित अन्य परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी। माननीय राज्यपाल महोदय ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।उल्लेखनीय है कि शहीद मोहम्मद इम्तियाज जी ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है।

 इससे पूर्व माननीय कुलपति महोदय ने प्रोटोकॉल के तहत बुके देकर महामहिम कुलाधिपति-सह राज्यपाल महोदय का स्वागत किया।