युवा क्रांति रोटी बैक का छठा वर्षगांठ 10 अक्टूबर को चंद्रावती पैलेस छपरा में होगा आयोजित।

5 months ago 222
ARTICLE AD BOX

सारण। युवा क्रांति रोटी बैंक के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन कर 6 साल बेमिसाल 10 अक्टूबर को हर शाम जरुररमंदो के नाम से सालो भर छपरा शहर में लोगों को भोजन वितरण करने के साथ छपरा वासियों के लिए स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, सरकारी कैंपसों में वृक्षारोपण, कपड़ा,कंबल वितरण का कार्यक्रम होते रहता है हर साल की तरह इस साल भी सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को ब्लड डोनेशन 6 अक्टूबर कपड़ा वितरण, 7 अक्टूबर को सदर अस्पताल में फल वितरण,8 अक्टूबर को अशोक अलंकार छपरा कैंपस में मेडिकल कैंप का आयोजन,9 अक्टूबर को वृक्षारोपण व 10 अक्टूबर को युवा क्रांति रोटी बैक की छठा वर्षगांठ चंद्रावती पैलेस छपरा में होना सुनिश्चित हुआ है, इस कार्यक्रम की जानकारी युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने प्रेस वार्ता में दी।

इस मौके पर युवा क्रांति रोटी बैंक अध्यक्षा नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जायसवाल,मीडिया प्रभारी राशिद रिज़वी, अर्जुन सिंह,सदस्य विवेक चौहान, अभिषेक नर्सरी, सौरव श्रीवास्तव,आदि शामिल थे।