भोजपुर में दोहरे ह*त्या*कां*ड में दो गिरफ्तार।

6 months ago 196
ARTICLE AD BOX

- बालू घाट पर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे,एक क*ट्टा,3 गो*ली बरामद।

भोजपुर /जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक गदहिया बालू घाट पर हुए गो*ली*बा*री में दो मजदूरों की गो*ली मा*र*कर ह*त्या किए जाने मामले में भोजपुर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी विनोद यादव के बेटे उमाकांत यादव उर्फ सौरभ कुमार एवं महादेवचक सेमरिया गांव निवासी राकेश यादव का पुत्र गुलशन कुमार शामिल हैं।

इनके पास एक लोडेड देसी का*टा एवं तीन जिंदा क*र*स्तू*स के साथ एक बाइक जप्त किया गया है कोईलवर sdpo रंजीत कुमार ने बताया कि डबल म*र्ड*र के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार के आदेश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम को गुप्त सूचना मिली कि ह*थि*या*र*बंद बदमश पैसठवा घाट पर किसी बड़ी घटना को एक बार फिर अंजाम देने वाले हैं इसके बाद टीम ने चारों तरफ घेराबंदी कर दो आरोपी को धर दबोचा।

गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान एक लोटेड देसी क*ट्टा तीन जिंदा का*र*स्तू*स के साथ एक बाइक जप्त किया गया है एसडीपीओ ने बताया कि 1 में की रात कमलू चक्र बालू घाट पर अवैध बालू के वचन को लेकर गो*ली*बा*री में पकड़े गए दो आरोपी एक गैं*ग से ताल्लुक रखते हैं घटना में सम्मिलित थे जो घटना के समय भी इस गैं*ग से लगातार सड़क पार्क में थे दोनों आरोपी तो से इसके गैंग के बारे में पता लगाया जा रहा है जल्द ही द्वारा ह*त्या*कां*ड में शामिल सभी आरोपित को गिरफ्तारी कर ली जाएगी पकड़े गए आरोपीतो का आपराधिक इतिहास के लिए बिहटा, मनेर, डोरीगंज थाना से भी संपर्क स्थापित किया गया है sdpo -2 रंजीत कुमार के नेतृत्व वाली टीम में कोईलवर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र अन्य पुलिस पदाधिकारी और diu की टीम शामिल थी