भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण से होता है शारीरिक,मानसिक एवम नैतिक विकास

1 day ago 26
ARTICLE AD BOX

- संत जोसेफ एकेडमी छपरा में चल रहे भारत स्काउट और गाइड का प्रथम एवम द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न।

छपरा। संत जोसेफ एकेडमी छपरा में पांच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड द्वारा आयोजित प्रथम एवम द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। शिविर के अंतिम दिन ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण जावेद इकबाल शामिल हुए।ग्रैंड कैंप फायर में प्रतिभागी स्काउट और गाइड के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ग्रैंड कैंप फायर में प्रतिभागी स्काउट और गाइड के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए।

ग्रैंड कैंप फायर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से बच्चो के अंदर शारीरिक,मानसिक एवम नैतिक विकास होता है।तथा देश सेवा की भावना का विकास होता है।वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त स्काउट हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्काउट और गाइड प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पे छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है।वही विद्यालय के निदेशक राम कुमार सिंह ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों को चरित्रवान,निष्ठावान,अनुशासित,परोपकारी एवं सत्यवादी बनाना है।

सभी आगत अतिथियो का स्वागत विद्यालय के प्राचार्या रौशनी राय,प्रबंधक अभिषेक सिंह,शिक्षक अमित सिंह के द्वारा किया गया।मौके पे भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव डॉ० शहजाद आलम,जिला आयुक्त(स्काउट)अरूण पराशर, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज, जिला संगठन आयुक्त अमन राज, रीतिका सिंह,जिला प्रशिक्षक प्रणव, आशुतोष,सोनू सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका महजुद रहे।