ARTICLE AD BOX
बड़हरा।भोजपुर। थाना क्षेत्र के एकवना गांव स्थित बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान युवक के डूबने से मौत हो गई।पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयास किया। तब जाकर डूबे हुए लापता युवक का शव मिला ।जानकारी अनुसार शनिवार के शाम एकवना गांव के उमेश कुमार सिंह के पुत्र बासु कुमार बाढ़ के पानी में स्नान करने गया था।जहां पानी के गहराई में चले जाने से युवक पानी में डूब गया।इस घटना के बाद से परिजनो मे अफरातफरी के साथ के रो रोकर बुरा हाल हो गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।