पीएचडी कोर्सवर्क परीक्षा का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में हुआ जारी।

5 months ago 237
ARTICLE AD BOX

जयप्रकाश विश्वविद्यालय पीएचडी कोर्स वर्क 2022 परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड समय  में जारी कर दिया गया है। यह रिजल्ट परीक्षा संपन्न होने के अगले कार्यदिवस पर जारी किया गया है जो कि विश्वविद्यालय के लिए एक रिकॉर्ड है। माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई जी ने कहा कि उनका प्रमुख लक्ष्य सत्र को नियमित करना, परीक्षा को तय समय पर संपन्न करा कर परिणाम भी निर्धारित अवधि में जारी करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके स्तर पर पूर्व में दिशानिर्देश जारी किया गया है और वे स्वयं नियमित रूप से सारे कार्यों की मॉनिटरिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि इन सारे कार्यों के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएचडी कोर्सवर्क 2022 परीक्षा में कुल 351 परीक्षार्थी थे जिनमें से 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे जबकि 4 अनुत्तीर्ण हुए हैं। शेष 341 परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।