ARTICLE AD BOX
सारण, 14 मई 2025: दूरसंचार विभाग (DoT), बिहार लाइसेंस्ड सेवा क्षेत्र (LSA) द्वारा 14 मई 2025 को सारण जिले के सोनपुर में एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (TSPs) की आपदा प्रबंधन हेतु तैयारियों का मूल्यांकन करना था।
इस अभ्यास में प्रमुख दूरसंचार कंपनियों — रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल — के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की। इसके साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) तथा राज्य आपात संचालन केंद्र के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अभ्यास का उद्देश्य परिचालन तत्परता का आकलन करना, विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को बेहतर बनाना, और आपातकालीन परिस्थितियों में दूरसंचार सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करना था।
यह मॉक ड्रिल दूरसंचार विभाग के अधिकारियों — श्री विनोद कुमार शर्मा (आई.टी.एस), निदेशक; श्री एम. ए. हक (आई.टी.एस), सहायक महानिदेशक; तथा श्री आलोक कुमार, सहायक निदेशक — के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त आपदा प्रबंधन पदाधिकारी (ADMO), सारण ने प्रतिनिधित्व किया, जबकि एनडीआरएफ की ओर से श्री शंभू सिंह, उपनिरीक्षक (S.I.) उपस्थित रहे।
यह पहल बिहार राज्य में मजबूत और लचीला दूरसंचार अवसंरचना विकसित करने तथा प्रभावी आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार विभाग की प्रतिबद्धता को दोहराती है।