ARTICLE AD BOX
- ईवीएम एवं वी वी पैट की प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) के बारे में दी गई जानकारी।
- अद्यतन मतदाता सूची में जिला में कुल 3128223 मतदाता।
- इस कैलेंडर वर्ष में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी है अर्हता तिथि, अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया है जारी।
सारण, छपरा 22 मई , 2025 जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर की अध्यक्षता में आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गई।
बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में 02 मई से ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) की जा रही है। जिला में कुल 6210 बी०यू०, 4993 सी०यू० तथा 6134 वी० वी०पैट उपलब्ध हैं, जिनकी FLC की जा रही है।अभी तक 4595 बीयू, 4595 सीयू तथा 4595 वीवीपैट को FLC में सही कर लिया गया है।
सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को FLC के दौरान अपने दल की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया।
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 को किया गया।अद्यतन मतदाता सूची में सारण जिला के कुल 3039 मतदान केंद्रों में 3128223 मतदाता शामिल हैं।इसमें महिला मतदाता की संख्या 1509792 , पुरुष मतदाता की संख्या 1616474 तथा अन्य मतदाता की संख्या 15 है। अद्यतन मतदाता सूची का लिंगानुपात बढ़कर 933 हो गया है। 7 जनवरी को प्रकाशित फाइनल सूची में लिंगानुपात 912 था। इस सूची में 18-19 आयुवर्ग के 39861 मतदाता शामिल हैं।
इस कैलेंडर वर्ष में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी अर्हता तिथि निर्धारित है। अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में परिवर्द्धन, विलोपन एवं संशोधन हेतु आवेदन कर सकता है।
बताया गया कि सारण जिला में 15 दिसंबर 2024 से 21 मई 2025 की अवधि में 64425 फॉर्म-6, 27807 फॉर्म-7 तथा 27641 फॉर्म-8 प्राप्त किये गये हैं, जिनका निष्पादन किया गया है।
निर्वाचन सूची के सतत अद्यतीकरण प्रक्रिया के तहत अधिक से अधिक छूटी हुई महिलाओं एवं युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया गया।
सभी राजनीतिक दलों को सभी मतदानकेन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में उपनिर्वाचन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।