छात्र समस्याओं को लेकर जेपीयू कुलपति से मिला युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल

1 year ago 142
ARTICLE AD BOX

दिनांक 7 मई 2024 मंगलवार को सामाजिक संगठन युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के पदाधिकारी अमित नयन के नेतृत्व में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रवीण कुमार बाजपेई से मिला। डिग्री सर्टिफिकेट, सत्र को नियमित करने, आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर गंभीर वार्ता की। जेपीयू कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि जेपीयू की सूरते हाल को बदलने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं। डिग्री सर्टिफिकेट जल्द से जल्द छात्रों को उपलब्ध हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। संगठन के पदाधिकारी अमित नयन ने कहा कि छात्रों को डिग्री समय पर मिले इसको लेकर आपसे युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा आशान्वित है। सभी महाविद्यालय में वर्ग का संचालन सही से हो इसकी हम आपसे अपील करते हैं ‌। वही संगठन के पदाधिकारी सद्दाब मजहरी ने कहा कि छात्रों की शैक्षणिक स्थिति बेहतर हो इसका हम सभी प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर आपसी आसान्वित है। कुलपति महोदय से मिलने वाले शिष्टमंडल में अमित नयन, शादाब मजहरी,सिंपी कुमारी सिंह, नंदिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सनी कुमार, विकी कुमारी, रजनी, प्रिया आदि मौजूद थे।अमित नयन मिडिया प्रभारी युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा