गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस से हीट स्ट्रोक का शिकार रेल यात्री सीएचसी मशरक में भर्ती।

7 months ago 127
ARTICLE AD BOX

मशरक जंक्शन से एक रेल यात्री को हीट स्ट्रोक से शिकार हालत में इलाज के लिए आरपीएफ टीम के द्वारा भर्ती कराया गया। युवक के पाकेट में मिले पर्स से युवक की पहचान गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ बरहिमा गांव निवासी लाल बाबू दुबे का 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार दुबे के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।  रेल आरपीएफ कांस्टेबल एम कुमार और मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक को 15113 छपरा गोमतीनगर एक्सप्रेस जो गोमतीनगर से छपरा कचहरी आती है उसी से आरपीएफ गश्ती दल ने बेहोशी की हालत में मशरक जंक्शन पर उतारा,जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक लखनऊ से घर आ रहा था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि युवक तेज गर्मी की वजह हीट स्ट्रोक से बेहोश हो गया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है जिसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।