खैरा के गरीब नवाज मदरसा में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

9 months ago 357
ARTICLE AD BOX

सारण।नगरा प्रखंड क्षेत्र के गरीब नवाज मदरसा खैरा मे इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इस इफ्तार पार्टी में खैरा क्षेत्र के सैकड़ों रोजेदारों ने पहुंचकर एक साथ बैठकर इफ्तार किया।वहीं मदरसा के अयोजन कर्ताओं ने बताया की खैरा बाजार स्थित गरीब नवाज़ मदरसा में इफ्तार पार्टी का आयोजन मदरसा कमिटी के युवाओं के द्वारा किया गया है।रमजान के इस पाक महीना में सभी रोजेदारों के लिए दावत- ए- इफ्तार किया।वहीं मस्जिद की अजान के बाद सभी रोजेदारों ने खजूर खाकर इफ्तार किया ,नमाज के बाद देश व क्षेत्र में अमन- शांति के लिए दुआएं की।मौके पूर्व मुखिया ईरशाद अहमद, सूफी रुस्तम अली अंसारी, शाजिद आलम सोनू,अली आजम अंसारी, मो.इकबाल, मासूम रजा, मो. इकबाल,मो. रेहान, फजल रहमान, कासिम अली, कौशर अली, मो. पहलवान, रेयाज अहमद, मो. ईशा, लियाकत अली सहित सैकड़ों रोजेदारों उपस्थित थे।