कोईलवर सकड्डी 40 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज तथा दूसरा वारंटी गिरफ्तार।

6 months ago 121
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ के समीप से पुलिस ने बाइक पर लदे अवैध देशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज पटना जिले बिहटा थाना गांव दौलतपुर निवासी स्व0 बिनोद प्रसाद के पुत्र रितिक रौशन कुमार बताया गया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शराब धंधेबाज पटना जिले से शराब लेकर आरा की ओर जा रहा था।जहां सकड्डी मोड़ सड़क पर शराब धंधेबाज की बाइक पर ज्यादा शराब होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर पड़ा तथा शराब धंधेबाज जख्मी हो गया था।तथा स्थानीय राहगीरो ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शराब धंधेबाज को पहले इलाज करवाया और बाइक व शराब जब्त करने के साथ ही गिरफ्तार शराब धंधेबाज को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।वही दूसरी ओर पुलिस ने राजापुर इंग्लिशपुर गांव से एक पुराने केस में फरार चल रहे वारंटी काशीनाथ राम निषाद उर्फ काशीनाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार वारंटी के खिलाफ भोजपुर माननीय न्यायालय द्वारा किसी पुराना केस में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।छापेमारी मे थाना प्रभारी नरोतम चंद्र, दरोगा जितेन्द्र कुमार तिवारी,सुबास मंडल, सुधाकर कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।