कोईलवर मे पन्द्रह लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज तथा एक छिनतई का आरोपित गिरफ्तार जेल।

11 months ago 279
ARTICLE AD BOX

 कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के अलग अलग जगह से पुलिस ने दो आरोपित जिसमें एक देशी शराब के साथ धंधेबाज तथा दूसरा छिनतई करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज बड़का चंदा गांव स्व.यमुना राय के पुत्र पैसठ वर्षीय  तेतर राय बताया गया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शराब धंधेबाज सकड्डी पचैना सड़क पर उर्दू स्कूल के पास से पन्द्रह लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा है।वही दूसरी ओर पुलिस ने फोरलेन पर छिनतई कर रहे एक युवक को बारह सौ पचास रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक पुराना हरिपुर के रामू शर्मा बताया गया है।जो कि महमद्पुर जमालपुर फोरलेन सड़क पर ट्रक चालकों से छिनतई कर रहा था।छापेमारी के नेतृत्व थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र सहित अन्य कई पुलिस बल के जवान शामिल थे।