ARTICLE AD BOX
कोईलवर।भोजपुर।आज दिनांक 11,4,2024, को महात्मा ज्योतिबा फुले की 197वी जयंती कोइलवर प्रखंड के पचैना ग्राम में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
देश के वर्तमान सामाजिक - राजनीतिक परिवेश में ज्योतिबा फूले की प्रसंगिगता पर विचार गोष्ठी भी हुआ।इस जयंती समारोह में शामिल होकर अन्य कई गणमान्य लोग सभा को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित चंदा पंचायत का मुखिया शिव शंकर भाई ,चंदा पंचायत का वर्तमान सरपंच, बृजकिशोर भाई जी,सी,पी, चक्रवर्ती कुमार,रामबाबू राम विशाल सुरेंद्र शर्मा,
बबलू कुमार, कन्हैया कुमार , सुरेश कुमार ,मानवाधिकार कार्यकर्ता मंजू कुमारी, चंदा पंचायत के अलग-अलग वार्ड सदस्य, एवं अन्य अलग-गांव से लोग शामिल हुए हुए थे।.jpg)

.jpg)









English (US)