एकेडमिक कैलेंडर दुरुस्त व विभिन्न परीक्षाओं को लेकर जेपीयू कुलपति से मिला AISF।

9 months ago 112
ARTICLE AD BOX

सारण। छपरा आज दिनांक 21 जून 2024 शुक्रवार को आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन सारण जिला इकाई संगठन के जिला सचिव अमित नयन के नेतृत्व में जेपीयू कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई से छात्रों के विभिन्न समस्याओं ग्रेजुएशन के परीक्षा फॉर्म की तिथि को विस्तारित करने, युजी एवं पीजी के पंजीयन से वंचित छात्रों के पंजियन कराने, एकेडमिक कैलेंडर लागू करने आदि तमाम छात्र समस्याओं को लेकर जेपीयू कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई से मिला। करीब डेढ़ घंटे बैठक के दौरान कुलपति महोदय ने सारी समस्याओं के निदान हेतु सकारात्मक रूप दिखाते हुए कुछ दिनों की मोहलत मांगी ताकि विभिन्न समस्याओं को शीघ्र निजात दिलाई जाए। एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कुलपत महोदय से कहा कि युजी एवं पीजी के पंजीयन से वंचित छात्राओं को पंजीयन करने का एक अवसर प्रदान किया जाए।युजी फास्ट सेमेस्टर के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि को विस्तारित करने की बात कही।