ARTICLE AD BOX
आज दिनांक 13:08 2025 को सी.बी.एस.ई बोर्ड की बारहवी कि परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया। इस परीक्षा में इस विद्यालय के वाणिज्य संकाय के दिव्यांशू प्रवीर को 98.0, नारायण कुमार को 96.2, अनिकेत कुमार को 92.2 एवं वैष्णवी द्विवेदी को 91.0 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। गणित संकाय के पीयूष कुमार को 90.4 प्रतिशत तथा आकाश गोस्वामी को 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। जीव विज्ञान संकाय की छात्रा अनुष्का शर्मा को 90.6 प्रतिशत एवं रंजीता रंजन को 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ।
बारहवी की परीक्षा में इस विद्यालय से 111 छात्र सम्मिलित हुए थे। जिसने से छः छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया। 81 से 90 प्रतिशत के बीच में 20 छात्र रहे एवं 70 से 80 के बीच में कुल 40 छात्रओं ने स्थान प्राप्त किया। कुल 105 छात्र उत्तीर्ण रहे।
- दसवी का परीक्षा परिणाम:-
आज ही सीबीएसई बोर्ड की दसवी की परीक्षा का भी परिणाम प्रकाशित किया गया। इस परीक्षा में इस विद्यालय की आराध्या सोनी 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। जबकि दूसरे स्थान पर 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ पुष्कर राज तथा 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ अदिती कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त अमन कुमार सिंह को 95.2, मोहित कुमार को 94.8, अनुराग कुमार सिंह को 94.2, रूद्र कुमार को 93.6, अनामिका कुमारी को 93.2, दीप शिखा को 93.0, हर्षित राज को 93.6, रौशन राज को 92.6, कृतिका को 92.6, वन्दना को 92.0, सिमरन शर्मा को 91.8, रोहित कुमार को 91.8, बादल राज को 91.6, साहिल कुमार को 91.6, माधव अग्रवाल को 91.2, मयंक हर्ष को 91.2, आद्रिजा राज को 90.8, अनुराग प्रजापति को 90.8, स्नेहा सिंह को 90.4, लक्की कुमार को 90.4, ज्वाय आनंद को 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ।
दसवीं की परीक्षा में इस विद्यालय से 222 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें से 24 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। 81 से 89 प्रतिशत के बीच में 95 छात्र, 70 से 80 के बीच में 84 छात्र तथा 60 से 69 प्रतिशत के बीच में 10 छात्र रहे।
इस परीक्षा परिणाम से छात्रों के बीच में काफी खुशी का माहौल था। इस अवसर पर विद्यालय में बहुत सारे शिक्षक, छात्र एवं उनके अभिभावकों उपस्थित थे।
विद्यालय की सचिव श्रीमती अनिता सिंह एवं प्राचार्य श्री अनिल कुमार सिंह ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की इच्छा व्यक्त की।