ARTICLE AD BOX
आज राजकीय बालिका विद्यालय छपरा में साइबर क्राइम की अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला के द्वारा बच्चियों को बताया गया की साइबर क्राइम क्या होता है और इससे कैसे बचना चाहिए। उन्होंने साइबर क्राइम के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला तथा अवगत कराया की बच्चियों वर्तमान माहौल में स्वयं की रक्षा कैसे कर सकें और साइबर अपराध से बच सके। ओटीपी के गलत प्रयोग से बचने की जानकारी दी गई तथा अपने फोटो को फेसबुक पर शेयर नहीं करने की सलाह दी गई। समाज में होने वाले विभिन्न प्रकार की हिंसाओं जैसे घरेलू हिंसा सामाजिक हिंसा,बाल विवाह तथा स्वयं पर होने वाले हिंसा पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा बीना शरण, सचिव अपर्णा मिश्रा, शशि प्रभा सिन्हा तथा अनुराधा सिन्हा उपस्थित थीं।