ARTICLE AD BOX
इनर व्हील क्लब छपरा का रजत जयंती समारोह प्रेक्षा गृह में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में इनर व्हील की पीएपी व नेशनल रिप्रेजेन्टेटिव प्रभा रघुनन्दन जी मुख्य अतिथि एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकानंदा बक्सी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी पिछले अध्यक्षों को उचित सम्मान दिया गया और उनके कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्क्रीन पर दिखाया गया। एडिटर राखी सिंह ने क्लब मैगज़ीन "स्नेहिल स्वप्न" का विशेष अंक जारी किया।
अध्यक्ष वीणा शरण ने अतिथियों से डाकबंगला रोड में नवनिर्मित यात्री शेड का उदघाटन करवाया साथ ही व्हील चेयर, ठेला, सिलाई मशीन, वॉकर, खाद्य सामग्री व कपड़े जरुरतमंदों को दिया गया।
क्लब के सदस्यों और बच्चों द्वारा शानदार और प्रभावशाली सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रजत जयंती दिवस पर आईडब्ल्यू यात्रा और चालू वर्ष की परियोजनाओं पर पीपीटी प्रदर्शित की गई।
क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए। इनर व्हील छपरा के समस्त सदस्य सहित इनर व्हील सारण, रोटरी क्लब छपरा, रोटरी क्लब सारण के सदस्य और बहुत सारे आगंतुक इस कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम का समापन सुरुचिपूर्ण भोजन के साथ हुआ।