अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए साहसी ग्रामीणों का अग्नि समाज करेगा सम्मान।

4 days ago 66
ARTICLE AD BOX

- मानवाधिकार आयोग के अधिकारी होंगे शामिल।

वंचित समुदायों के जबरन धर्मांतरण के खिलाफ जमीनी स्तर पर हो रहे प्रतिरोध को सम्मानित करने और संविधान की आत्मा की रक्षा हेतु, दिल्ली-स्थित संगठन अग्नि समाज 30 अप्रैल 2025 को रिविलगंज, सारण के जासा का टोला, वार्ड 10 में “राष्ट्र ज्योति सम्मान” समारोह का आयोजन करेगा।

समारोह में रामनाथ मांझी और अन्य कई साहसी ग्रामीणों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने गांव में एक धार्मिक ढांचे के अवैध निर्माण का विरोध किया। इस ढांचे के माध्यम से गरीब और असहाय ग्रामीणों का लालच और दबाव डालकर धर्मांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा था।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और ग्रामीणों को उनके मानवाधिकारों तथा अवैध धर्मांतरण के कारण संभावित संवैधानिक अधिकारों के नुकसान के बारे में जागरूक करेंगे।

अग्नि समाज प्रमुख स्वाति गोयल शर्मा भी इस समारोह में स्वयं उपस्थित रहेंगी। उन्होंने कहा:

“जासा का टोला के ग्रामीणों ने दिखा दिया है कि भारत की आत्मा आज भी इसके छोटे-छोटे गांवों में जीवित है। जब ग्रामीण एकजुट होते हैं, तो कोई भी बाहरी प्रपंच सफल नहीं हो सकता। धर्म की रक्षा करना, सम्मान, एकता और भावी पीढ़ियों की रक्षा करना है।”

अग्नि समाज के संस्थापक और आईआईटी-आईआईएम पूर्व छात्र संजीव नेवर ने कहा कि अग्नि समाज की यह पहल डॉ. भीमराव आंबेडकर के उस दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें दलित कल्याणकारी लाभों को केवल हिंदू, बौद्ध और सिख समुदायों तक सीमित रखने की वकालत की गई थी।

संथा का व्यापक लक्ष्य भारत के प्रत्येक गांव को लालच और छल से होने वाले धर्मांतरण से सुरक्षित करना है, ताकि कोई भी समुदाय अपनी सांस्कृतिक जड़ों से उखाड़ा न जा सके। स्वागत यज्ञ, जमीनी अभियानों और राष्ट्रव्यापी संपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से, अग्नि समाज भारत के हृदयस्थलों में साहस, स्पष्टता और सांस्कृतिक गौरव की भावना का पुनर्जागरण कर रहा है।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से होगी, इसके बाद क्षेत्र के 15 से अधिक प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा, प्रियंक कानूनगो ग्रामीणों को संबोधित करेंगे, और कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक समरसता की रक्षा का सामूहिक संकल्प लेकर होगा। जिले के पत्रकार आनंद वर्मा इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।